12 तरीके, जिनसे शुगर आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है – 12 Ways Sugar Harms Your Health
चीनी एक जहर है जो अनेक रोगों का कारण है, जानिये कैसे…
- चीनी बनाने की प्रक्रिया में गंधक का सबसे अधिक प्रयोग होता है । गंधक माने पटाखों का मसाला
- गंधक अत्यंत कठोर धातु है जो शरीर मेँ चला तो जाता है परंतु बाहर नहीँ निकलता ।
- चीनी कॉलेस्ट्रॉल बढ़ाती है जिसके कारण हृदयघात या हार्ट अटैक आता है ।
- चीनी शरीर के वजन को अनियन्त्रित कर देती है जिसके कारण मोटापा होता है ।
- चीनी रक्तचाप या ब्लड प्रैशर को बढ़ाती है ।
- चीनी ब्रेन अटैक का एक प्रमुख कारण है ।
- चीनी की मिठास को आधुनिक चिकित्सा मेँ सूक्रोज़ कहते हैँ जो इंसान और जानवर दोनो पचा नहीँ पाते ।
- चीनी बनाने की प्रक्रिया मेँ तेइस हानिकारक रसायनोँ का प्रयोग किया जाता है ।
- चीनी डाइबिटीज़ का एक प्रमुख कारण है ।
- चीनी पेट की जलन का एक प्रमुख कारण है ।
- चीनी शरीर मे ट्राइ ग्लिसराइड को बढ़ाती है ।
- चीनी के कारण दांत सड़ जाते हैं – चीनी के अन्य सभी प्रभावों के साथ-साथ, हम कभी-कभी सबसे बुनियादी नुकसान को भूल जाते हैं। जब शुगर हमारे दांतो पर लगती है तो यह किसी भी अन्य खाद्य पदार्थ की तुलना में अधिक कुशलता से क्षय बनाता है। परिक्षण के तोर पर आप एक पुराना दांत कोक में डाल कर देख सकते हैं| परिणाम निश्चित रूप से आपको समझाएंगे कि चीनी आपके दांतो के लिए अच्छी नहीं है|
चीनी बनाने की सबसे पहली मिल अंग्रेजो ने 1868 मेँ लगाई थी। उसके पहले भारतवासी शुद्ध देशी गुड़ खाते थे और कभी बीमार नहीँ पड़ते थे। मेहरबानी करके जितना हो सके, चीनी से गुड़ पे आएँ।
Read in English…
Sugar is a poison that is the cause of many diseases, know how…
- Sulfur is the most commonly used in the process of making sugar. Sulfur-means cracker powder
- Sulfur is a very hard metal that goes into the body but does not move out.
- Sugar increases Cholesterol, and that causes heart attacks.
- Sugar disrupts body weight, which causes obesity.
- Sugar increases the blood pressure
- Sugar is a major cause of brain attack.
- scientifically- The sweetness of sugar is called sucrose, which can not be digested by both humans and animals.
- In the process of making sugar, 23 harmful chemicals are used.
- Sugar is one of the major causes of diabetes.
- Sugar is a major cause of stomach irritation.
- Sugar increases tri-glyceride in the body.
- Sugar causes tooth decay – With all the other life-threatening effects of sugar, we sometimes forget the most basic damage it does. When it sits on your teeth, it creates decay more efficiently than any other food substance8. For a strong visual reminder, next time the Tooth Fairy visits, try the old tooth-in-a-glass-of-Coke experiment—the results will surely convince you that sugar isn’t good for your pearly whites.
Facebook Comments