Scroll-down to read the English version
घरेलू नुस्खे बिना किसी साइड इफेक्ट के कई बीमारियों को दूर करते हैं। पीढि़यों से चले आ रहे ये नुस्खे हमेशा से फायदेमंद साबित हुए है और शायद आगे भी होते रहेंगे। ऐसे ही कुछ टिप्स तुलसी को लेकर भी है। तुलसी एक ऐसा हर्ब है जो कई समस्याओं को आसानी से दूर कर सकती है। सर्दी जुकाम हो या सिरदर्द तुलसी का काढ़ा बनाकर पीने से लाभ मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी को अगर दूध के साथ मिला लिया जाये तो ये कई बीमारियों के लिए रामबाण साबित होती है।
आज हम आपको बता रहे हैं कैसे तुलसी की 3 से 5 पत्तियां उबलते हुए दूध में डालकर खाली पेट पीने से आप सेहतमंद रह सकते हैं।
किडनी की पथरी
यदि किडनी में पथरी की समस्या हो गई हो और पहले दौर में आपको इसका पता चलता है तो तुलसी वाला दूध का सेवन सुबह खाली पेट करना शुरू कर दें। इस उपाय से कुछ ही दिनों में किडनी की पथरी गलकर निकल जाएगी। आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
दिल की बीमारी
यदि घर में किसी को दिल से सबंधित कोई बीमारी है या हार्ट अटैक पड़ा हो तो आप तुलसी वाला दूध रोगी को सुबह के समय खाली पेट पिलाएं। इससे दिल से संबंधित कई रोग ठीक होते हैं।
सांस की तकलीफ
सांस की सबसे खतरनाक समस्या है दमा। इस रोग में इंसान को सांस लेने में बड़ी परेशानी आती है। खासतौर पर तब जब मौसम में बदलाव आता है। इस समस्या से बचने के लिए जरूरी है कि आप दूध और तुलसी का सेवन करें। नियमित इस उपाय को करने से सांस से संबंधित अन्य रोग भी ठीक हो जाएगें।
कैंसर की समस्या
एंटीबायोटिक गुणों की वजह से तुलसी कैंसर से लड़ने में सक्षम होती है। दूध में भी कई तरह के गुण होते हैं जब दोनों आपस में मिलते हैं तो इसका प्रभाव बेहद प्रभावशाली और रोग नाशक हो जाता है। यदि आप नियमित तुलसी वाला दूध पीते हैं तो कैंसर जैसी बीमारी शरीर को छू भी नहीं सकती है।
फ्लू
वायरल फ्लू होने से शरीर कमजोर हो जाता है। यदि आप दूध में तुलसी मिलाकर सुबह खाली पेट इसका सेवन करते हो ता आपको फ्लू से जल्दी से आराम मिल जाएगा।
टेंशन
अधिक काम करने से या ज्यादा जिम्मेदारियों से अक्सर हम लोग टेंशन में आ जाते हैं एैसे में हमारा नर्वस सिस्टम काम नहीं कर पाता है और हम सही गलत का नहीं सोचते हैं। यदि इस तरह की समस्या से आप परेशान हैं तो दूध व तुलसी वाला नुस्खा जरूर अपनाएं। आपको फर्क दिखने लगेगा।
सिर का दर्द और माइग्रेन
सिर में दर्द होना आम बात है। लेकिन जब यह माइग्रेन का रूप ले लेती है तब सिर का दर्द भयंकर हो जाता है। ऐसे में सुबह के समय तुलसी के पत्तों को दूध में डालकर पीना चाहिए। यह माइग्रेन और सिर के सामान्य दर्द को भी ठीक कर देती है।
अक्सर हमारे घर में बहुत सी प्राकृतिक औषधियां होती है जिनके बारे में पता रहने से हम मंहगी दवाओं से होने वाले साइड इफेक्ट से बच सकते हैं।
Home remedies remove many diseases without any side effects. These prescriptions have always been proven to be beneficial and they will probably continue even further. Some such tips are also about Tulsi. Basil is a herb that can easily overcome many problems. Cold or headache can be cured with Tulsi leaves boiled in water (kadah). But do you know if Tulsi is mixed with milk then it proves to be an amazing remedy for many diseases.
Today we are telling you how you can be healthy by drinking 3-5 leaves of basil with milk in empty stomach.
Kidney stones
If there is a problem of kidney stones and if you recognized it in an early stage, then the consumption of tulsi milk should start in an empty stomach in the morning. With this remedy, kidney stone will disappear within a few days. You will get rid of this problem.
Heart disease
If there is any heart related disease to person, then you should tulsi milk to the patient in the morning with empty stomach. With this remedy, many heart-related diseases can be cured.
Shortness of breath
Asthma is the most dangerous problem of respiration. In this disease, breathing problem increases, especially when the weather changes. To avoid this problem, it is important that you consume milk and basil. By regularizing this remedy, other diseases related to respiration will also be cured.
Cancer problem
Basil is able to fight cancer due to its antibiotic properties. There are many different types of qualities in milk too when both of them meet together, its effects are very effective. If you drink regularly basil milk, then a disease like cancer can not even touch the body.
The flu
Having a viral flu weakens the body. If you mix basil in milk and eat it in empty stomach in the morning, you will get relief from the flu quickly.
Tension
By doing more work or more responsibilities we often get in tension. In this way our nervous system is unable to work and we could not think about right or wrong. If you are worried about such a problem, then follow the recipe of milk and basil. You will see the difference.
Headache and Migraines
Headache is common problem for everyone. But when it takes the form of migraine, the pain of the head becomes fierce. In such a way, in the morning, the leaves of Tulsi should be added in milk and drink in empty stomach. It also cures migraine and normal headache.
Generally, there are many natural medicines in our home, which can prevent us from side-effects from expensive drugs.